राजनांदगांव
वार्ड स्तरीय एक दिवसीय क्रिकेट स्पर्धा आयोजित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 दिसंबर। साईं क्लब बसंतपुर द्वारा शासकीय बल्देवप्रसाद मिश्र स्कूल मैदान में वार्ड क्र. 01 से 51 तक की वार्ड स्तरीय एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्पर्धा में पूर्व पार्षद ऋषि शास्त्री बतौर अतिथि शामिल हुए। इस दौरान प्रतियोगिता के संरक्षक सुनील सेन और वरिष्ठ खिलाड़ी सुरेन्द्र साहू, पिंकेश्वर साहू, लुकेश साहू के साथ पूर्व पार्षद शास्त्री ने प्रतियोगिता के अध्यक्ष दुर्गेश साहू को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद शास्त्री ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त आधार हैं। खेलों से युवाओं में अनुशासन, समयबद्धता, आत्मसंयम, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना का विकास होता है। उन्होंने कहा कि मैदान पर नियमों का पालन, विरोधी टीम के प्रति सम्मान तथा निर्णायक के निर्णयों को सहजता से स्वीकार करना ही सच्चे खिलाड़ी की पहचान है। उन्होंने कहा कि यह वार्ड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता बसंतपुर क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेलप्रेमी, आयोजन समिति के सदस्य एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में साईं क्लब बसंतपुर की सराहनीय भूमिका रही।


