राजनांदगांव

फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
15-Dec-2025 4:40 PM
फरार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 शराब परिवहन के मामले में पुलिस ने की कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 दिसंबर।
आबकारी एक्ट के फरार आरोपियों को सुकुलदैहान चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 28 नवंबर को चौकी सुकुलदैहान द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम हरदी की ओर रवाना हुआ था। रेड कार्रवाई के दौरान दोपहिया वाहन चालक द्वारा उक्त वाहन में रखे शराब को छोडक़र रात्रि का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया था, जिस पर  अज्ञात चालक के विरुद्ध अपराध चौकी सुकुलदैहान में अपराध क्रमांक 524/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर कुल 36 पौवा अंग्रेजी शराब एवं 01 नग दोपहिया वाहन को जब्त कर अज्ञात चालक की तलाश किया जा रहा था।

विवेचना के दौरान आरटीओ कार्यालय राजनांदगांव से जानकारी प्राप्त कर वाहन स्वामी को एवं उनसे पूछताछ के आधार पर शराब परिवहन कर रहे दो आरोपियों कुल तीन आरोपियों  दीपेश कुमार वर्मा उर्फ  दीपक  21 साल निवासी ग्राम नाथूनवागांव, लिकेश कंवर  19 साल एवं धर्मेन्द्र कंवर 20 साल दोनों निवासी ग्राम रेंगाकठेरा को गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया, जिसे जिसे  न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर तीनों आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया।


अन्य पोस्ट