राजनांदगांव

कब्रिस्तान और खेल मैदान में चला सफाई अभियान
15-Dec-2025 4:17 PM
कब्रिस्तान और खेल मैदान में चला सफाई अभियान

 प्रत्येक शनिवार को चलाया जाता है अभियान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 दिसंबर।
रविवार को मोहला-मानपुर जिले के अं. चौकी नगरीय निकाय के कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर के वार्ड 4 स्थित ईसाई कब्रिस्तान में साफ-सफाई अभियान चलाकर स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया।

जिले के ईसाई समाज का एकमात्र कब्रिस्तान नगर के जनपद पंचायत परिसर के समीप वार्ड क्र. 4 में स्थित है। वर्षों से इसका उचित देखरेख नहीं होने से कब्रिस्तान में काफी खरपतवार एवं जंगली पेड़ पौधे उग आए थे। जिससे कब्रिस्तान के उपयोग के समय समुदाय विशेष के साथ स्थानीय नागरिकों को आवागमन और यहां ठहरने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। गुरुवार को नगर में जब बाजार भर्रीटोला निवाासी ईसाई समाज के एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार कब्रिस्तान में किया गया तो कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष को यहां की समस्या नजर आई। तत्पश्चात नपं अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने समस्या के निराकरण के लिए स्वत: संज्ञान लेते रविवार को मौके में खड़े होकर ईसाई कब्रिस्तान से खरपतवार एवं जंगली झाडिय़ों की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
 

20 को चीरघर में चलेगा स्वच्छता अभियान
नगर में स्वच्छता श्रमदान अभियान के अंतर्गत 35वे सप्ताह नगर के चीरघर में साफ -सफाई अभियान चलाया जाएगा। नगर में वार्ड क्रमांक 4 में स्थित पोस्टमार्टम भवन चीरघर आबादी से दूर जंगल के नजदीक होने के कारण यहां काफी खरपतवार व जंगली पेड़-पौधे उग आए हैं। जिससे पीएम के लिए पहुंचने वाले स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों और कर्मचारियों के साथ-साथ शव लेकर आने वाले पुलिस विभाग के कर्मियों एवं नागरिकों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने कहा कि नागरिकों एवं स्वास्थ्य व पुलिस विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं को ध्यान रखते 20 दिसंबर को नगर के पोस्टमार्टम भवन चीरघर में साफ -सफाई अभियान चलाकर इसे ठीक ठाक कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई के अलावा यहां आने वाले नागरिकों के लिए बैठने तथा अन्य सुविधाओं की भी व्यवस्था प्राथमिकता के क्रम में किया जाएगा।
सौंदर्यीकरण के लिए भेजा गया प्रस्ताव
नगर के सभी मुक्तिधाम में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था तथा सौंदर्यीकरण के लिए छग शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने बताया कि नगर के वार्ड एक मेरेगांव तथा वार्ड 7 कान्हे एवं तथा नगर के शिवनाथ मुक्तिधाम एवं हिंदू कब्रिस्तान एसएलआएम सेंटर के पीछे पांगरी रोड में आहाता, पेयजल सहित अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं व नागरिकों को सुविधाएं दिलाने के लिए छग शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। इसके अलावा नगर में ईसाई व मुस्लिम समुदाय के कब्रिस्तान में सुविधाओं के उन्नयन के लिए भी राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।  

मैदान में दूसरी बार हुआ श्रमदान
शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी के मार्गदर्शन में  नगरीय निकाय के स्वच्छता मित्रों व स्व्च्छता दीदीयों ने नगर के एकमात्र मैदान में दूसरी बार श्रमदान किया। प्रत्येक सप्ताह शनिवार को होने वाले श्रमदान अभियान के तहत निकाय के कर्मचारियों ने श्रमदान के 34वें कड़ी में निरंतर 34वें सप्ताह प्रात: 9 से 11 बजे तक मैदान से कंकड पत्थर हटाए और झाडुओं से साफ -सफाई कार्य किया एवं मैदान के गड्ढों को  भरने का कार्य किया। इस मुहिम में निकाय के उपयंत्री योगेश्वर सिंह ठाकुर, सफाई दरोगा लोकेश सलामे, रामसाय पटेल, मुकेश पटेल, सुनील कोमरे सहित बड़ी संख्या में स्वच्छता दीदी व स्वच्छता मित्र शामिल हुए।


अन्य पोस्ट