राजनांदगांव
राजनांदगांव, 13 दिसंबर। अंतर्राज्यीय ड्यूस बाल क्रिकेट स्पर्धा की अं. चौकी जिले में तैयारियां प्रारंभ हो गई है। प्रतियोगिता में इस वर्ष छग महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश के अलावा झारखंड की टीमें शमिल होगी। स्पर्धा परंपरानुरूप शीतकालीन की छुट्टियों में 23 से 31 दिसंबर तक चलेगी।
अं. चौकी के ग्रीन हिल पार्क स्टेडियम वार्ड 4 ट्राइबल कालोनी में इस वर्ष अंतर्राज्यीय ड्यूस बाल क्रिकेेट प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू हो गई है। छग क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त एवं जिला क्रिकेट संघ राजनांदगांव से संबद्ध यह स्पर्धा सृजन निकेतन सिटी क्लब के तत्वावधान एवं मार्निग क्लब के सहयोग से आयोजित होगा।
इस प्रतियागिता व आयोजन को लेकर खेल प्रेमियों एवं क्रिकेट खिलाडिय़ों में उत्साह की लहर है। आयोजन को सफल बनाने शुक्रवार को आयोजित बैठक पश्चात प्रतियोगिता को प्रारंभ करने हरी झंडी मिल गई। बैठक सृजन निकेतन के प्रमुख व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में केएस ठाकुर, बंटी यादव, नरेश यादव, पोषण सिन्हा, उज्जवल कौशिक, विमल यादव, ललित निषाद, बिटटु मिर्जा, भीम नायक, विकास मानिकपुरी, नरेन्द्र यादव, रविन्द्र ठाकुर, रवि मिश्रा, भूपेन्द्र पटेल, दीनदयाल साहू, किशोर, मन्नू निषाद आदि शामिल थे।


