राजनांदगांव

धान चोरी की शिकायत पर शांतिभंग, कार्रवाई
13-Dec-2025 5:03 PM
धान चोरी की शिकायत पर शांतिभंग, कार्रवाई

राजनांदगांव, 13 दिसंबर। एक कट्टा धान चोरी की शिकायत करने के मामले में गांव में शांतिभंग करने वाले अनावेदक के विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई की। अनावेदक को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार 12 दिसंबर को ग्राम  बुचाटोला में अनावेदक द्वारा मेरे खिलाफ  एक कट्टा धान चोरी का शिकायत किए बोलकर गांव के लोगों को अकारण वाद-विवाद कर शांतिभंग करने एवं संज्ञेय अपराध घटित होने की पूर्ण संभावना पर बदमाश चुम्मन लाल कंवर 30 साल निवासी ग्राम बुचाटोला थाना छुरिया  को गिरफ्तार कर पृथक से धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर न्यायालय छुरिया जिला राजनांदगांव में पेश किया गया, जो न्यायालय द्वारा अनावेदक को जेल भेजा गया है।


अन्य पोस्ट