राजनांदगांव
18 से त्रि-दिवसीय बाल शिविर
16-May-2025 8:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 16 मई। चौखडिय़ा पारा तहसील साहू भवन राजनांदगांव में जिला स्तरीय त्रि-दिवसीय सतगुरू कबीर ज्ञानोदय बाल शिविर का आयोजन रखा गया है। जिसमें कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा के संत महात्माओं द्वारा मार्गदर्शन एवं ज्ञानबोध कराया जाएगा। उक्त कार्यक्रम आगामी 18, 19 एवं 20 मई को आयोजित है। इस कार्यक्रम में 8 वर्षों से 16 वर्ष के बालक-बालिकाओं को सदगुरू कबीर साहब के विचारों एवं संदेशों का बच्चों में संस्कारित करने एवं खेल, योगा तथ सामान्य ज्ञान, भजन-कीर्तन अन्य विचारों के साथ-साथ सनातन धर्म का संदेश दिया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे