राजनांदगांव

मोहला में 7 दिनी ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण
15-May-2025 4:38 PM
मोहला में 7 दिनी ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण

राजनांदगांव, 15 मई।  जिला प्रशासन खेल व युवा कल्याण एवं स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वावधान में जिला मुख्यालय मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण संपन्न हुआ। अवगत हो कि यह प्रशिक्षण 8 मई को प्रारंभ होकर 14 मई को संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम के अवसर पर कलेक्टर तुलिका प्रजापति एवं जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरिया उपस्थित रहे।

 

इस अवसर पर कलेक्टर ने शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागी खिलाड़ी बच्चों को प्रोत्साहित करते कहा कि खेल न केवल हमें स्वस्थ रखता है, बल्कि हमारे मानसिक विकास को बढ़ाता है एवं भविष्य बनाने का एक रास्ता प्रशस्त करता है। उन्होंने जिले के खिलाड़ी बच्चों के लिए 07 खेल विधाओं में प्रशिक्षण की व्यवस्था करने की योजना बनाई है। जिससे क्षेत्र के बच्चे स्टेट व नेशनल लेवल पर खेल कर अपनी पहचान बना सके। इसके लिए व्यायाम शिक्षको को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है।। शिक्षको की कमी के बावजूद बोर्ड परीक्षा के अच्छे रिजल्ट के लिए भी कलेक्टर ने शिक्षा विभाग की तारीफ  की है।

जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरिया ने जानकारी दिया कि सात दिवसीय प्रशिक्षण में विभिन्न इंडोर एवं आउटडोर खेलों का प्रशिक्षण खिलाड़ी बच्चों को दिया गया, जो की प्रतिभागियों के लिए सीखने का एक अच्छा अवसर रहा। सभी बच्चो व पीटीआई को टी-शर्ट वितरण भी किया गया। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण का उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।


अन्य पोस्ट