राजनांदगांव

पुरानी रंजिश पर घर में घुसकर मारपीट, 4 बंदी
15-May-2025 4:30 PM
पुरानी रंजिश पर घर में  घुसकर मारपीट, 4 बंदी

 डीजे बजाने के दौरान हुआ था विवाद

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 मई। पुरानी रंजिश को लेकर  बलातपूर्वक घर में घुसकर मारपीट करने वाले 4 आरोपियों को सोमनी पुलिस ने गिरफ्तार किया। बताया गया कि डीजे बजाने के दौरान पूर्व में हुए विवाद का बदला लेने के लिए आरोपियों ने एक राय होकर मारपीट की थी।

पुलिस के अनुसार बीते दिनों सुबह लगभग 3 बजे आरोपी वेंकटेश प्रसाद साहू, गणेश कुमार, गुमेश कुमार, गोपेन्द्र कुमार द्वारा एक राय होकर पीडि़त आशीष साहू के साथ डीजे बजाने के समय हुए विवाद की रंजिश को लेकर पीडि़त आशीष साहू जब अपने घर के छत में सो रहा था, तब उसके घर में बालात पूर्वक प्रवेश कर पीडि़त को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर चोट पहुंचाए। जिससे पीडि़त के गाल, आंख, सिर में चोट आया है। जिसके रिपोर्ट पर आरोपीगण के विरूद्ध थाना सोमनी में धारा 206, 115(2), 351(2), 331(6) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया।

 

थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन के नेतृत्व में थाना सोमनी पुलिस की टीम गठित कर आरोपी वेकटेश प्रसाद साहू  ग्राम सुन्दरा आबादी पारा थाना सोमनी, गणेश कुमार निषाद ग्राम सुंदरा आबादी पारा थाना सोमनी, गुमेश कुमार उइके पोडिय़ा थाना सुरगी एवं गोपेन्द्र कुमार ग्राम सुन्दरा आबादी पारा थाना सोमनी  को घेराबंदी कर पकड़ा गया।  आरोपियों की गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट