राजनांदगांव

राजनांदगांव, 15 मई। सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में बोरी स्थित नीरज बाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र दिव्यांश रंगारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किया। दिव्यांश ने अपनी कक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। संभवत: वह जिले में प्रथम स्थान हासिल करने वाले संस्था के एकमात्र छात्र हैं।
दिव्यांश प्रारंभ से ही मेधावी छात्र रहे हैं। वह शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. दिवाकर रंगारी के बेटे हैं।
10वीं बोर्ड के नतीजों में दिव्यांश ने सर्वाधिक अंक हासिल कर जहां संस्था का मान बढ़ाया है। वहीं अपने परिजनों को भी गौरवान्वित किया है।
दिव्यांश का कहना है कि वह अपनी सफलता के लिए माता-पिता व शिक्षकों को श्रेय देना चाहते हैं। शिक्षकों और परिजनों की निरंतर कोशिशों से वह कामयाब हुए हैं। दिव्यांश रंगारी ने लगातार पढ़ाई कर शानदार अंक अर्जित किया है। रंगारी परिवार में पुत्र की सफलता से खुशी का माहौल है।