राजनांदगांव

हरियाली से लदी घाघरा घाट
15-May-2025 3:39 PM
हरियाली से लदी घाघरा घाट

राजनांदगांव, 15 मई। छत्तीसगढ़ का हर कोना गर्मी से उबल रहा है। मई के पहले पखवाड़े में गर्मी ने अपने सख्त तेवर से पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया है। ऐसे में हरियाली से लदे अविभाजित राजनंादगांव के घाघरा घाट की तस्वीर आंखों को सुकून दिलाता है। वहीं गर्म होती पृथ्वी के बचाव के लिए पेड़ों की अहमियत भी इस तस्वीर में संदेश के तौर पर छिपी हुई है। (तस्वीर/ छत्तीसगढ़/ अभिषेक यादव)


अन्य पोस्ट