राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 मई। मवेशी से भरी पिकअप वाहन को पुलिस कार्रवाई के भय से रास्ते में छोडक़र फरार गौ-तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार बीते 11 मई को गैंदाटोला पुलिस को रात्रि में मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम मातेखेड़ा से ग्राम मासूल होते हुए एक पिकअप वाहन का चालक अपने उक्त वाहन में मवेशियों को ठूंस-ठूंसकर भरकर क्रूरतापूर्वक महाराष्ट्र ककोड़ी कत्लखाना की ओर ले जा रहा है। सूचना तस्दीक के लिए थाना से पुलिस पार्टी रवाना होकर मौके पर रेड कार्रवाई किया गया। रेड कार्रवाई के दौरान पुलिस को पीछे आता देखकर पिकअप वाहन का चालक और उसका साथी पकड़े जाने के भय से अपने उक्त वाहन को रोड में छोडक़र अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल पहाड़ी की ओर फरार हो गया था।
उक्त पिकअप वाहन का चालक के विरूद्ध छत्तीसगढ़ पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 6, 4, 10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध करने उपरांत लगातार आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था, जो आरोपी द्वारा अपने उक्त वाहन में अपना लावा कंपनी का की-पैड मोबाइल भूल गया था। जिसके माध्यम से तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी संजय साहू 25 वर्ष निवासी ग्राम जंतर थाना डोंगरगांव और इफान साहू 20 वर्ष निवासी आतरगांव थाना डोंगरगांव को 13 मई को थाना लाकर पूछताछ किया गया, जिन्होंने 11 मई को पिकअप वाहन में 14 नग गाय को क्रूरतापूर्वक भरकर ग्राम खेरथा जिला बालोद से ककोड़ी कत्लखाना महाराष्ट्र ले जाना स्वीकार किया, जिन्हें विधिवत गिरफ्तार कर 13 मई को यायालय के आदेश से जेल दाखिल किया गया।


