राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 मई। लोहे का धारदार छुरा लेकर लहराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार थाना सोमनी द्वारा लगातार सघन पेट्रोलिंग कर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 12 मई को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति इलेक्जर कार्बो प्राईवेट लिमिटेड कंपनी बिरेझर के पास अपने हाथ में लोहा का खुरा रखा है और आने-जाने वाले लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना पर थाना सोमनी तत्कालीन प्रभारी अधिकारी उपनिरीक्षक मोहम्मद जलालुद्दीन खान द्वारा वरिष्ट अधिकारियों को सूचित कर तत्काल सोमनी पुलिस टीम गठित कर घटनास्थल इलेक्जर कार्बो प्राईवेट लिमिटेड कंपनी बिरेझर पहुंचे, जहां एक व्यक्ति एक लोहे का धारधार छुरा अपने दाहिने हाथ में लेकर लहरा रहा था, जिसे समक्ष गवाहन के आरोपी सुरेश साहू 43 वर्ष साकिन स्टेशन मुढीपार को लोहे का धारधार छुरा के साथ पकडक़र अपराध क्रमांक 93/2025 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व आरोपी को ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।


