राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 मई। युवा पीढ़ी को नशामुक्त व प्रतिबंधित व नशीली दवाईयों की बिक्री में अंकुश लगाने के लिए पुलिस व ड्रग इंस्पेक्टर की टीम द्वारा सोमनी क्षेत्र के मेडिकल दुकानों का निरीक्षण कर जांच की। वहीं सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की भी जांच की।
मिली जानकारी के अनुसार सोमनी थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन के नेतृत्व में मेडिकल दुकानों में प्रतिबंधित व नशीली दवाईयों की बिक्री में अंकुश लगाने व युवा पीढ़ी को नशामुक्त करने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया है। जिसके परिपालन में थाना सोमनी द्वारा लगातार थाना सोमनी क्षेत्र में संचालित मेडिकल दुकानों की चेकिंग की जा रही है।
13 मई को सोमनी थाना द्वारा एडीसी संजय सिंह जड़ेकर व ड्रग इंस्पेक्टर प्रवीण चौके की उपस्थिति में सोमनी थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन द्वारा थाना सोमनी स्टॉफ के साथ थाना सोमनी क्षेत्रांतर्गत संचालित कल्याणी मेडिकल स्टोर्स, न्यू कल्याणी मेडिकल स्टोर्स, साहू मेडिकल स्टोर्स, वेलफेयर मेडिकोस व यामिनी मेडिकल स्टोर्स पर आकस्मिक चेकिंग किया गया।
चेकिंग दौरान मेडिकल दुकानों में प्रतिबंधित दवाई, नशीली दवाई का भंडारण एवं विक्रय करना नहीं पाया गया। मेडिकल संचालकों को प्रतिबंधित एवं नशीली दवाईयों विक्रय नहीं करने के संबंध में हिदायत दिया गया। मेडिकल दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का भी निरीक्षण किया गया एवं मेडिकल दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का अधिक से अधिक बैकअप रखने निर्देशित किया गया। साथ ही प्रतिबंधित एवं नशीली दवाईयों के क्रय-विक्रय, परिवहन, भंडारण के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल सोमनी थाना को सूचित करने समझाईश दी गई।