राजनांदगांव

नशीली टैबलेट बेचने वाला युवक गिरफ्तार
13-May-2025 4:17 PM
नशीली टैबलेट बेचने वाला युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 13 मई। डोंगरगढ़ के एक पेट्रोल पंप के सामने नशीली टैबलेट बिक्री करने वाले बिहार के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से 200 नग नशीली टैबलेट जब्त किया। पुलिस ने बताया कि नशीली दवाई बिक्री करने वालों पर कार्रवाई होगी।

 

मिली जानकारी के मुताबिक 11 मई को डोंगरगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी दंतेश्वरी पारा डोंगरगढ़ में रहने वाला साजन कुमार कनसारा खैरागढ़ रोड कक्कड़ पेट्रोल पंप के सामने डोंगरगढ़ में अवैध रूप से धन लाभ अर्जित करने लोगों को नशीली टैबलेट बेच रहा है। सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी साजन कुमार कनसारा को एक थैला के अंदर रखे नशीली टैबलेट नाइट्राजेपाम टैबलेट आईपी नाइट्रोसन 10 कुल 20 पत्ता प्रत्येक पत्ता में 10 नग टैबलेट कुल 200 नग एवं बिक्री रकम 500 रुपए के साथ पकड़ा गया। आरोपी साजन कुमार कनसारा द्वारा अवैध रूप से धन अर्जन करने हेतु शासन द्वारा प्रतिबंधित नशीली दवाई टैबलेट का बिक्री कर रहा था। जिसके विरूद्ध  धारा-21(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। आगे भी नशीली दवाई बिक्री करने वालों पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट