राजनांदगांव

सूरज की तपिश से बचने तालाब की कीचड़ से खेलते बच्चे
22-Apr-2025 1:05 PM
सूरज की तपिश से बचने तालाब की कीचड़ से खेलते बच्चे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अप्रैल।
रिकार्ड तोड़ पड़ रही गर्मी  से लोग थर्रा गए हैं। आग उगल रही सूरज की तपिश से बचने के कुछ उपायों में देहात क्षेत्रों के बच्चे कीचड़ से सने दिखाई पड़ रहे हैं। गांव के तालाबों में घटते जलस्तर के बीच बच्चों ने कीचड़ को खेल का एक मैदान बना लिया है। यह तस्वीर बता रही है कि तेज गर्मी से लोग किस कदर तकलीफ के दौर से गुजर रहे हैं।

(तस्वीर/छत्तीसगढ़/अभिषेक यादव)
 


अन्य पोस्ट