राजनांदगांव

अलग-अलग इलाकों में पुलिस ने एमसीपी लगाकर चलाया अभियान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अप्रैल। जिलेभर की पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन और संदिग्ध व असामाजिक तत्वों व छीनाझपटी करने वाले बदमाशों पर नजर रखते हुए कार्रवाई की। पुलिस ने जिलेभर में एमसीपी लगाकर वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। चेकिंग के दौरान 114 प्रकरणों में 56 हजार 700 रुपए जुर्माना कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की। 20 अप्रैल को रात्रि 9 से 11 बजे तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चेकिंग की। जिसमें कोतवाली, लालबाग, सोमनी, डोंगरगांव, गैंदाटोला, घुमका, छुरिया, ओपी चिखली, तुमड़ीबोड़, चिचोला, सुकुलदैहान व यातायात पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की गई। अभियान में संदिग्ध वाहनों और लोगों की तलाशी ली गई। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने, तेज आवाज वाले साईलेंसर तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों एवं यातायात शाखा को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में एमसीपी लगाकर संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए रखने और सघनता व सतर्कता के साथ वाहन चेकिंग करने, छीनाझपटी करने वाले बदमाशों पर नजर बनाए रखने, शराब पीकर वाहन चलाने व तेज आवाज वाले साईलेंसर वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने, शादी के सीजन में मालवाहक वाहन में जा रहे यात्री वाहनों पर कार्रवाई करने निर्देश दिया गया था। जिसके तहत जिले के समस्त थाना व चौकी एवं यातायात पुलिस द्वारा 20 अप्रैल को रात्रि 9 से 11 बजे तक एमसीपी लगाकर आने-जाने वाले संदिग्ध, वाहन, वस्तु, व्यक्ति की जांच की गई। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा 57 प्रकरणों में 57 वाहन चालकों से 17100 रपए, गैंदाटोला पुलिस द्वारा 04 प्रकरणों में 04 वाहन चालकों से 1200 रुपए, छुरिया पुलिस द्वारा 03 प्रकरणों में 03 वाहन चालकों से 900 रुपए, यातायात पुलिस द्वारा 50 प्रकरणों में 50 वाहन चालको से 37500 रुपए कुल 114 प्रकरणों में 114 वाहन चालकों से 56700 रुपए की चालानी कार्रवाई कर यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के संबंध में जागरूक किया गया।