राजनांदगांव

इलेक्ट्रिक वाहन में शराब तस्करी, दो आरोपी पकड़ाए
21-Apr-2025 3:52 PM
इलेक्ट्रिक वाहन में शराब तस्करी, दो आरोपी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 21 अप्रैल। इलेक्ट्रिक वाहन में अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले दो युवकों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से 115 पौवा देशी शराब और परिवहन में प्रयुक्त इलेक्ट्रिक वाहन को जब्त किया। आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार लालबाग पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि इलेक्ट्रिक वाहन में एक प्लास्टिक बोरी एवं थैला में दो व्यक्ति अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर लालबाग थाना प्रभारी प्रशिक्षु भापुसे ईशु अग्रवाल के नेतृत्व में पेट्रोलिंग एवं स्टॉफ रवाना किया गया। इलेक्ट्रिक वाहन में एक प्लास्टिक बोरी एवं थैला में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने परिवहन करते मोतीपुर की ओर जा रहे थे, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।

 

नाम-पता पूछने पर अपना-अपना नाम गिरधर उर्फ राजा साहू और सतीश साहू निवासी वार्ड नं. 2 बजरंगपुर नवागांव का रहने वाला बताया, जो इलेक्ट्रिक वाहन में एक प्लास्टिक बोरी एवं दो थैला में रखा कुल 115 पौवा देशी मसाला शोले कीमती 11500 रुपए एवं घटना में प्रयुक्त इलेक्ट्रिक वाहन कीमती 60 हजार रुपए को जब्त किया गया।

आरोपियों का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट