राजनांदगांव

सांसद ने भवन का किया लोकार्पण
11-Apr-2025 2:58 PM
सांसद ने भवन का किया लोकार्पण

राजनांदगांव, 11 अप्रैल। डोंगरगांव विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोखली में साहू समाज द्वारा मां कर्मा जयंती और मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संतोष पांडे शामिल हुए। सांसद ने भक्त माता कर्मा की पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ की सुख समृद्धि और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। सांसद पांडे ने साहू समाज का ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात सामाजिक बन्धुओं ने सांसद का स्वागत सम्मान किया। सांसद पांडे ने फीता काटकर कर्मा भवन का लोकार्पण किया और साहू समाज की मांग पर सामुदायिक भवन साहूपारा में शेड निर्माण के लिए 3 लाख रुपए देने की घोषणा की।

 

 इस मौके पर मनीष कुमार साहू, टूमनलाल साहू, भुवनलाल साहू, सोहद्रा साहू, प्रीतम साहू, रोहित कुमार साहू, रेवाराम साहू, जगदीश साहू, देवलाल साहू, योगेंद्र साहू, गोवर्धन लाल साहू, सुबलाल साहू, बसंत साहू, पीलेश्वर साहू, टीसी साहू, जेएन साव, कांति साहू, पीलूराम साहू, रोमेश्वरी साहू, परमेश्वरी साहू, नूतन साहू, हीरु राम साहू, शरद साहू, टुमन साहू, देवेंद्र साहू सहित सामाजिक बंधु एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट