राजनांदगांव

नई रेल लाइन के शुरू होने से होगी नए युग की शुरूआत - अभिषेक
10-Apr-2025 4:06 PM
नई रेल लाइन के शुरू होने से होगी  नए युग की शुरूआत - अभिषेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अप्रैल।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गत् दिनों छत्तीसगढ़ आगमन पर खरसिया से नया रायपुर परमालकसा के लिए नई रेल्वे लाइन की स्वीकृति की घोषणा पर पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने हर्ष व्यक्त करते कहा कि वह इस परियोजना की स्वीकृति पर मोदी सरकार का विशेष रूप से धन्यवाद करना चाहते हैं।

पूर्व सांसद श्री सिंह ने कहा कि 8741 करोड़ लागत की इस परियोजना के लागू होने से बलौदाबाजार एवं ऐसे कई क्षेत्रों को रेलवे की सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।  वहीं इस परियोजना के साथ ही इन क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। खरसिया-नया रायपुर-परमालकसा के बीच रूट की लंबाई 278 किमी है और रेलवे ट्रैक 615 किमी में बिछेगा। इस रूट के बीच 21 नए रेलवे स्टेशन बनेंगे। साथ ही 48 ब्रिज, 349 छोटे ब्रिज, 14 आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज), 184 (रेलवे अंडर ब्रिज) और पांच रेल फ्लाईओवर भी बनेंगे। खरसिया-नया रायपुर-परमालकसा लाइन से सडक़ परिवहन की तुलना में रसद लागत में 2,520 करोड़ रुपए की कमी आने की की उम्मीद है। साथ ही हर साल 22 करोड़ डीजल की भी बचत होग।

 

 

मीडिया सेल के अनुसार छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाओं के विकास और यात्रियों को किफायती एवं सुगम परिवहन की दिशा में इस परियोजना को एक बड़ा कदम बताते अभिषेक सिंह ने कहा कि इससे छत्तीसगढ़ औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी और इससे पर्यावरणीय स्थिरता और ट्रांसपोर्ट इंफ्रांस्ट्रक्चर को भी एक नया आयाम मिलेगा। 

श्री सिंह ने इस उपलब्धि पर केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह एवं राज्य मंत्री तोखन साहू एवं सांसद संतोष पांडे को धन्यवाद देते कहा कि इस परियोजना से राजनांदगांव का भी तेजी से विकास होगा और इससे एक नए युग की शुरुआत होगी। 


अन्य पोस्ट