राजनांदगांव

आलू व्यापारी पर ऑटो चालक ने डंडे से किया हमला, नाराज कारोबारियों ने घेरा थाना
10-Apr-2025 3:57 PM
आलू व्यापारी पर ऑटो चालक ने डंडे से किया हमला, नाराज कारोबारियों ने घेरा थाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अप्रैल।
शहर के एक आलू का व्यवसाय करने वाले कारोबारी के साथ गुरुवार को एक ऑटो चालक ने डंडे से प्राणघातक हमला किया। हमले में व्यापारी के सिर पर 4 टांके लगे हैं। घटना से नाराज व्यापारियों ने थाना में धावा बोल दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक ईमाम चौक के पेट्रोल पंप से कुछ दूर स्थित आवतराम अशोक कुमार व्यापारिक प्रतिष्ठान में दुकानदार करण तेजवानी काम कर रहा था। इस दौरान एक ऑटो चालक ने दुकान के सामने ऑटो को खड़ा कर दिया। 

 

ऑटो खड़ा करने पर व्यवसायी ने आपत्ति की। इससे भडक़े ऑटो चालक ने सीधे कारोबारी पर डंडे से वार कर दिया। घटना में कारोबारी के सिर से खून निकलने लगा। घायल हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने 3 से 4 टांके लगने की पुष्टि की है। आटो चालक ने हमला करने के बाद दर्जनभर युवाओं को दादागिरी करने की नीयत से बुला लिया। इससे नाराज व्यापारियों ने कोतवाली थाने में धावा बोल दिया। बताया जा रहा है कि चालक ने दुकानदार के साथ आपसी बहस के बीच हमला किया। 

दुकानदार का आरोप है कि आए दिन ऑटो चालक गाड़ी खड़ी कर उनके कारोबार प्रभावित करते हैं। इधर व्यापारिक संघ के अलावा सिंधी समुदाय ने भी घटना को लेकर नाराजगी जाहिर करते चालक पर उचित कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की कड़ी चेतावनी दी है।


अन्य पोस्ट