राजनांदगांव

योगेश ने सीएम व विस अध्यक्ष से की मुलाकात
09-Apr-2025 2:03 PM
योगेश ने सीएम व विस  अध्यक्ष से की मुलाकात

राजनांदगांव, 9 अप्रैल। योगेशदत्त मिश्रा को प्रदेश सरकार ने श्रम कल्याण मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया है। शक्रवार को उन्होंने रायपुर स्थित कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करते समय विभागीय अधिकारियों और कर्मियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाना और श्रमिकों के कल्याण के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने श्रमिकों की समस्याओं को सुनने और समाधान के लिए समयबद्ध पहल करने का आश्वासन भी दिया। श्री मिश्रा ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात तत्काल ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया। दूसरे दिन प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय से भेंट मुलाकात की। 

उनसे विभाग को और अधिक गतिशील बनाने भविष्य में मदद देने का आग्रह किया।


अन्य पोस्ट