राजनांदगांव

स्थापना दिवस पर जिला भाजपा कार्यालय में फहराया तिरंगा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अप्रैल। भाजपा का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के जिला भाजपा कार्यालय में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया गया और कार्यकर्ताओं को बधाई दी। बता दें कि भाजपा का 46वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर श्री सिंह ने पार्टी के गौरवमयी इतिहास की याद दिलाते कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि अंधेरा छंटेगा, कमल खिलेगा और आज हम देख रहे हैं कि हर जगह कमल खिल रहा है। उन्होंने कहा कि अटलजी ने सुशासन की नींव रखी थी और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के जीवन में खुशहाली ला रहे हैं। विक्रांत सिंह ने कहा कि भाजपा की शुरूआत 1980 में मुंबई के अधिवेशन से हुई थी, जहां अटल बिहारी वाजपेयी पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे।
उन्होंने बताया कि भाजपा अब दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के समय की भविष्यवाणी आज सच हो रही है। उन्होंने जिले सहित प्रदेशवासियों को रामनवमी की भी शुभकामनाएं दी और भाजपा के संस्थापकों पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के अंत्योदय के सपने को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पूरा किए जाने का जिक्र किया। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. बिसेसर साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष घम्मन साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपाई उपस्थित थे।