राजनांदगांव

दोपहिया चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
24-Jan-2025 3:35 PM
दोपहिया चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नंबर प्लेट बदलकर कर रहा था उपयोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जनवरी।
चोरी के दोपहिया वाहन का नंबर प्लेट को बदलकर उपयोग करने वाले पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने दोपहिया वाहन को आरोपी से बरामद कर जेल भेजने की कार्रवाई की। 

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव क्षेत्र के ग्राम भटगुना निवासी दिनेश कुमार पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 5 नवंबर 2024 को वह अपनी दोपहिया वाहन से अपने मित्र से मिलने राजनांदगांव आया था तथा अपनी दोपहिया वाहन को करीब 11 बजे ऊर्जा पार्क के पास रोड किनारे खड़ी कर अपने दोस्त के साथ ऊर्जा पार्क में घूमने गया। करीब एक घंटे बाद वापस आकर देखा तो उसकी दोपहिया वाहन नहीं थी। कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया।

रिपोर्ट पर बसंतपुर थाना में अपराध क्रमांक 521/2024 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू व साइबर सेल प्रभारी विनय परमार के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए दोपहिया वाहन के संबंध में जानकारी प्राप्त किया जा रहा था कि विवेचना के दौरान मुखबिर से जानकारी मिली कि जनता भोजनालय  में काम करने वाला मजदूर दोपहिया वाहन को चोरी कर उसका नंबर प्लेट बदलकर उपयोग कर रहा है।  सूचना पर मौके पर पहुंचकर संदेही ईलेश कामडी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल किया तथा आरोपी के कब्जे से चोरी गए  दोपहिया वाहन को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर  न्यायायल के समक्ष पेश किया गया, जहां जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट