राजनांदगांव

अधिकारी-कर्मचारियों का अवकाश प्रतिबंधित
24-Jan-2025 3:31 PM
अधिकारी-कर्मचारियों का अवकाश प्रतिबंधित

राजनांदगांव, 24 जनवरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की कार्रवाई संपन्न होने तक सभी शासकीय, अद्र्धशासकीय, केन्द्रीय कार्यालयों एवं भारत सरकार के उपक्रमों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश को प्रतिबंधित कर दिया है। निर्वाचन के दौरान जिले में पदस्थ कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अथवा कलेक्टर द्वारा अधिकृत अधिकारी के अनुमति के बिना अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेंगे। कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बिना अनुमति के अवकाश पर जाने अथवा मुख्यालय परित्याग करने पर संबंधित जिला प्रमुख व नियंत्रण अधिकारी जिम्मेदार होंगे। 
 


अन्य पोस्ट