राजनांदगांव

राजनांदगांव, 24 जनवरी। घर में घुसकर डराने-धमकाने के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट करने पर वाद-विवाद व अशांति फैलाने वाले बदमाश के विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया।
मिली जानकारी के अनुसार गांवों में होने वाले मंडई-मेला एवं आगामी नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने असामजिक तत्वों के विरूद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत 23 जनवरी को चौकी चिचोला में आम जनता की शिकायतों के आधार पर अलग-अलग टीम गठित कर बदमाशों पर अंकुश लगाने पेट्रोलिंग कार्रवाई किया जा रहा है। दौरान अभियान के अनावेदक करन लहरे द्वारा ग्राम करईडबरी में प्रार्थी आवेदक के घर में घुस कर डरा-धमका रहा था। जिसका पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पर मेरे खिलाफ रिपोर्ट लिखाए हो कहकर वाद-विवाद कर अशांति फैला रहा था। मौके पर घर परिवार और पुलिस द्वारा समझाने पर और आक्रोशित होने लगा संज्ञेय अपराध की आशंका पर बदमाश करन लहरे पिता भागचंद लहरे 22 साल साकिन करईडबरी ओपी चिचोला जिला राजनांदगांव छग के विरूद्ध धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर मान. न्यायालय डोंगरगढ़ पेश किया गया।