राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जनवरी। डोंगरगांव क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूमने वाले 3 लोगों को पुलिस ने पकडक़र एसडीएम के समक्ष पेश किया। तत्पश्चात जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास के नेतृत्व में थाना डोंगरगांव क्षेत्र में आगामी चुनाव में आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने पर बाहरी व्यक्तियों एवं संदिग्ध रूप से घूमने वालों देवदास दम बारस्कर उम्र 47 वर्ष निवासी भंडारा, बिजेंद्र कुमार साहू 31 वर्ष निवासी समदा कॉलोनी बसंतपुर और मनीष रंगारी 39 निवासी बजरंगपुर पर धारा 128 बीएनएसएस की कार्रवाई कर एसडीएम के समक्ष पेश किया गया, जिन्हें जेल भेजा गया। 22 जनवरी को मोबाइल से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति जो बाहरी प्रतीत होते हैं, उनके द्वारा एनजीओ को दान देने के नाम पर पैसे लिए जाने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना तस्दीक करने पर गोलमोल जवाब देने लगे। संदिग्ध आरक्षण पाए जाने एनजीओ के कार्य क्षेत्र से बाहर कार्य करने संदिग्ध गतिविधियां परिलक्षित होने पर थाना में बिना मुसाफिर दर्ज कारण संदिग्ध रूप से घूमने पर धारा 128 बीएनएसएस की कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास, उप निरीक्षक लाभाराम साहू, महिला प्रधान आरक्षक कल्पना अम्बादे का विशेष योगदान रहा है।