राजनांदगांव
राजनांदगांव, 23 जनवरी। गैंदाटोला क्षेत्र के ग्राम छुरियाडोंगरी की ओर से पैदल ग्राम केशोरी की ओर अवैध शराब ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की।
पुलिस ने आरोपी के पास से 20 नग सीसी महाराष्ट्र निर्मित देशी संत्री शराब जब्त किया गया। गैंदाटोला पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट का मामला दर्ज किया।
मिली जानकारी के अनुसार गैंदाटोला थाना प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में 22 जनवरी को शराब की अवैध बिक्री की सूचना मिलने पर गैंदाटोला पुलिस द्वारा ग्राम केशोखेरी तिराहा के पास मुखबिर के बताए हुलिया का व्यक्ति प्रमोद कुमार बाघमारे 26 वर्ष निवासी कुहीकला मिलने पर उसके पास रखे काले रंग के बैग से 20 नग सीसी में भरा 3600 मिलीलीटर महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब संतरी अवैध रूप से बिक्री करने ले जाते मिला।
आरोपी से उक्त अवैध शराब जब्त कर विधिवत आबकारी अधिनियम की कार्रवाई की गई।


