राजनांदगांव

नांदगांव, सडक़ अतरिया और डौंडीलोहारा से तीन युवा राजस्थान में करेंगी दीक्षा ग्रहण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जनवरी। दीक्षा की राह में राजनांदगांव, सडक़ अतरिया और डौंडीलोहारा के युवा आगे बढ़ रहे हैं। उक्त युवाओं के दीक्षा से पूर्व राजनंादगांव में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव के वर्धमान नगर निवासी राधा देवी-स्व. गुलाबचंद चौरडिय़ा की सुपौत्री तथा अनिता-राजेश चौरडिय़ा की पुत्री मुमुक्षु युक्ता चौरडिय़ा आगामी 7 फरवरी को आचार्य श्री रामलालजी मसा के मुखारबिंद से एवं उपाध्याय प्रवर राजेश मुनि के सानिध्य में नोखामंडी (राजस्थान) में दीक्षा ग्रहण कर संयम पथ पर बढ़ जाएंगी। उनके संयम पथ पर बढऩे से पूर्व राजनांदगांव में साधु मार्गी जैन संघ द्वारा दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन के प्रथम दिवस 22 जनवरी को चौबीसी का कार्यक्रम किया गया। वहीं दूसरे दिन 23 जनवरी को गौरवपथ स्थित समता भवन से सुबह 8 बजे बरघोड़ा निकली। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। इसके पश्चात अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
इस समारोह में डौंडीलोहारा निवासी मुमुक्षी राखी सांखला एवं सडक़ अतरिया निवासी मुमुक्षु गौरव नाहटा का भी संघ द्वारा अभिनंदन किया गया।