राजनांदगांव

सहकारी समिति के प्रबंधकों पर शास्ति अधिरोपित
23-Jan-2025 1:59 PM
सहकारी समिति के प्रबंधकों  पर शास्ति अधिरोपित

राजनांदगांव, 23 जनवरी। उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं शिल्पा अग्रवाल ने अंकेक्षण लंबित होने, कार्यालय में जबाव प्रस्तुत नहीं करने और संबंधित अंकेक्षक को लेखा संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण विभिन्न सहकारी समिति के प्रबंधकों पर शास्ति अधिरोपित किया है। इसके अंतर्गत प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्यादित भर्रीटोला विकासखंड मानपुर के समिति प्रबंधक विजय कुमार आर्य की व्यक्तिगत जिम्मेदारी मानते उन पर लंबित अंकेक्षण वर्ष 2018-19 से वर्ष 2023-24 तक प्रतिवर्ष 1 हजार रुपए के मान से 7 हजार रुपए शास्ति अधिरोपित किया गया है। प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्यादित बम्हनी चारभाठा विकासखंड छुरिया के समिति प्रबंधक तुलसी राम मंडावी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी मानते उन पर लंबित अंकेक्षण वर्ष 2021-22 से वर्ष 2023-24 तक प्रतिवर्ष 1 हजार रुपए के मान से 3 हजार रुपए शास्ति अधिरोपित किया गया है। इसी तरह प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मार्यादित कोहका विकासखंड मानपुर अजीत कुमार की व्यक्तिगत जिम्मेदारी मानते उन पर लंबित अंकेक्षण वर्ष 2015-16 से वर्ष 2023-24 तक प्रतिवर्ष 1 हजार रुपए के मान से 10 हजार रुपए शास्ति अधिरोपित किया गया है। 


अन्य पोस्ट