राजनांदगांव

कलेक्टर ने शैक्षणिक संस्थाओं का किया निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जनवरी। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने बुधवार को मानपुर दौरे पर रही। कलेक्टर ने मानपुर में बन रहे नवीन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित निर्माण एजेंसी को निर्देशित करते कहा कि भवन निर्माण में उपयोग में होने वाले सभी सामग्री गुणवत्ता युक्त होनी चाहिए। निर्माण कार्य में गति लाने और समय-सीमा में पूर्ण करने निर्देशित किया।
कलेक्टर ने यहां विद्यार्थियों के अध्ययन कक्ष, विज्ञान संकाय के प्रयोगशाला, कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित निर्माण एजेंसी को विद्यालय परिसरए खेल मैदान परिसर में समतलीकरण करने के साथ ही सुसज्जित बनाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि मानपुर में 38 करोड़ रुपए की लागत से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है। कलेक्टर ने मानपुर में संचालित शासकीय प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने छात्रावास में उपलब्ध संसाधन, सुविधा की जानकारी ली। विद्यार्थियों के लिए शुद्ध पेयजल लगाए गए आरओ की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने छात्रावास अधीक्षक को विद्यार्थियों को सही समय पर पोषणयुक्त भोजन वितरित करने के निर्देश दिए। छात्रावास एवं परिसर पर साफ.-सफाई का विशेष ध्यान रखने और समय-समय पर छात्रवासी बालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने मानपुर में संचालित शासकीय आईटीआई पहुंचकर यहां इलेक्ट्रीशियन एवं कंप्यूटर में प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों से सौजन्य भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर ने इलेक्ट्रीशियन के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते कहा कि प्रशिक्षण के दौरान गंभीरता का परिचय देते सभी बारीकियों को अच्छे से सीखे।
उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने और प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत अपने हुनर को तराशने के संबंध में आवश्यक सिख एवं मार्गदर्शन दी।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित नाथ योगी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग पीसी लहरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोहम्मद हनीश, तहसीलदार उपस्थित थे।