राजनांदगांव

फरार मवेशी तस्कर गिरफ्तार
22-Jan-2025 4:24 PM
फरार मवेशी तस्कर गिरफ्तार

राजनांदगांव, 22 जनवरी। दो वर्ष से फरार पशु तस्कर को गैंदाटोला पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पूर्व में भी नागपुर महाराष्ट्र जाकर पुलिस द्वारा फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए 5 बार प्रयास किया जा चुका है। 

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन व एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी दिलीप सिसोदिया के पर्यवेक्षण एवं गैंदाटोला थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव के नेतृत्व में 20 जनवरी को गैंदाटोला के सबसे पुराने प्रकरण अपराध क्रमांक 107/2022 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 एवं पशुक्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 साथ ही 279 भादवि के आरोपी सद्दाम खान (35) नागपुर महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। 


अन्य पोस्ट