राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जनवरी। बाजार चौक में जुआ खेलने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने जुआरियों के पास से नगदी रकम और ताश पत्ती जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव पुलिस द्वारा 20 जनवरी को आपराधिक तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर 3 जुआरियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की। डोंगरगांव पुलिस को सूचना मिली कि बाजार चौक राजा खुज्जी में कुछ लोग ताश की पत्ती से रुपए-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर डोंगरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक अवनिश कुमार श्रीवास के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना किया गया। उक्त टीम द्वारा सब्जी मंडी में घेराबंदी कर दर्शित स्थल पर रेड कार्रवाई किया गया। रेड कार्रवाई के दौरान मौके पर 3 जुआरी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गए।
पूछताछ पर अपना नाम राजकिशोर राजपूत (26), रमेश कुमार गोंड (35) और देवराज निषाद (24) डोंगरगांव का होना बताया। उनके पास एवं फड से नगदी रकम 2780 रुपए व ताश की पत्ती जब्त किया गया। उक्त तीनों आरोपियों के विरूद्ध डोंगरगांव थाना में धारा छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 03(2) के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर कार्रवाई किया गया।