राजनांदगांव

वाद-विवाद स्पर्धा में स्कूल-कॉलेज विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
22-Jan-2025 3:04 PM
वाद-विवाद स्पर्धा में स्कूल-कॉलेज विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

राजनांदगांव, 22 जनवरी। यातायात पुलिस द्वारा सडक़ सुरक्षा पर आधारित वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 35 स्कूली व कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इसके अलावा यातायात पुलिस द्वारा ठाकुरटोला टोल प्लाजा में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। वहीं यातायात पुलिस द्वारा वेसलियन स्कूल राजनांदगांव में यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह में एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में निरीक्षक अजय खेस एवं यातायात टीम की उपस्थिति में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक वाद-विवाद प्रतियोगिता विषय ‘दुर्घटना व्यक्तियों की गलतियों के कारण होती है, न कि व्यवस्था के’ का आयोजन किया गया। इसमें शहर के  दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायल किड्स कान्वेंट, अजीज पब्लिक स्कूल, गुजराती स्कूल, गुरूनानक स्कूल, गायत्री स्कूल एवं कॉलेज के 20 पक्ष एवं 15 विपक्ष में कुल 35 प्रतिभागी शामिल हुए। जिसमें यातायात प्रबंधन एवं समस्याओं के संबंध में पक्ष एवं विपक्ष में छात्र-छात्राओं ने बहुत ही सुंदर ढंग से अपनी बातों को रखा।

निर्णायक की भूमिका में कीर्ति चोपड़ा, नारायण बघेल एवं अन्य सहयोगी रितेश देवांगन, अमिता तिवारी,  ज्योति निर्मलकर, खुशबू जंघेल, अंकिता राजपूत, सीमा मिश्रा द्वारा यातायात एवं पुलिस विभाग को विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

50 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण
ठाकुरटोला टोल प्लाजा में यातायात पुलिस द्वारा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय उदयाचल राजनांदगांव के डॉ. नीरज साहू, सहायक मीरा रावटे, प्रियंका सिन्हा एवं राजेश दीवान के सहयोग से आरक्षक मिलाप बरेठ, सेमेश सिंह, सुकदेव साहू की उपस्थिति में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कर 50 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया।

नियमों का पालन करने समझाईश
यातायात जागरूकता अभियान के तहत वेसलियन स्कूल राजनांदगांव में लगभग 150 शिक्षक एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में यातायात पुलिस सउनि कमल किशोर श्रीवास्तव, आरक्षक ओमप्रकाश सिन्हा एवं संदीप कुर्रे द्वारा यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार के साथ-साथ बढ़ते सडक़ हादसों से होने वाले मानव क्षति के बारे में बताते दुर्घटनाओं से बचने यातायात नियमों का पालन करने के बारे में जानकारी दी गई एवं सडक़ पर हमेशा यातायात नियमों का पालन करने जागरूक किया गया।  


अन्य पोस्ट