राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जनवरी। सन ग्रुप के सौजन्य से फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों को 300 नग हेलमेट वितरण किया गया। वहीं कलेक्टर ने सभी दोपहिया वाहन चालकों को स्वयं की सुरक्षा को लेकर आवश्यक जानकारी दी।
मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2025 के दौरान 21 जनवरी को एसपी मोहित गर्ग के आह्वान पर नाथुनवागांव स्थित सन ग्रुप के चेयरमैन सुनील अग्रवाल के सौजन्य से विभिन्न फैक्ट्रियों में कार्यरत मजदूरों को 300 हेलमेट वितरण किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं एसपी मोहित गर्ग द्वारा सभी दोपहिया वाहन चालकों को स्वयं की सुरक्षा एवं अपने परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझाते सदैव दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की समझाईश दी गई। इस अवसर पर सन ग्रुप के डायरेक्टर रचित अग्रवाल, अमित जैन, शशांक अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।