राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जनवरी। खैरागढ़ के फरार स्थाई वारंटी को पुलिस ने सूचना के आधार पर पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ एसपी त्रिलोक बंसल, एएसपी निमेश गौतम के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले व थाना प्रभारी अनिल शर्मा के दिशा-निर्देश में न्यायालय खैरागढ़ के प्रक. क्र. 3341/2019 धारा 138 एनआईए एक्ट के स्थाई वारंटी नदीम मेनन जो वर्ष 2019 के प्रकरण में लगातार न्यायालय उपस्थित नहीं होता था।
इसी तारतम्य में खैरागढ़ पुलिस को सूचना मिला कि उक्त वारंटी अपना अलग-अलग ठिकाना बदल-बदलकर अलग-अलग क्षेत्र में लुक-छिपकर रह रहा है। सूचना के आधार पर तत्काल टीम द्वारा स्थायी वारंटी को घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं न्यायालय में पेश किया गया है। इसी प्रकार जिले के अन्य फरार स्थायी वारंटी एवं गिरफ्तारी वारंटियों की पता तलाश की कार्रवाई लगातार जारी रहेगा।