राजनांदगांव

तनाव से ऊपर उठकर प्राप्त करें लक्ष्य को-सुरूचि
22-Jan-2025 2:25 PM
तनाव से ऊपर उठकर प्राप्त करें लक्ष्य को-सुरूचि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जनवरी।
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा करियर काउंसलिंग के अंतर्गत आयोजित तनाव को दूर करने एवं सफल होने की मूल मंत्र पर व्याख्यान में जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य डॉ. केएल दामले एवं डॉ. शैलेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। 

कार्यक्रम का संचालन करते डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने सुरुचि सिंह का जीवन परिचय दिया। साथ ही उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। डॉ. सिंह ने बताया कि भारतीय राजस्व सेवा में प्रशिक्षण के दौरान सुरुचि सिंह और उनकी टीम ने जमीन से संबंधित रिकॉर्ड संधारित करने मातृभूमि जीओएस एप का इनोवेशन किया। बाद में उनके द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष प्रस्तुत किया, जो उनके कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि है। 

मुख्य वक्ता सुरूचि सिंह ने पावर पाईंट के माध्यम से शानदार प्रस्तुति देते कहा कि असफलता एक मील का पत्थर है, इससे सीखे और अगली बार बेहतर प्रदर्शन करें। छात्र-छात्राओं को ध्यान केंद्रित करने के लिए पोमोडोरो तकनीक का उपयोग कर सकते हैं। आपके लक्ष्य गतिशील और अनुकूलनीय होने चाहिए। तनाव जीवन का हिस्सा है, उससे ऊपर उठकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। 

सोशल मीडिया का उपयोग केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए करने का प्रयास करें। जीवन में सफलता पाने हेतु परिवार के साथ गुणवत्तापूर्वक समय बिताने का प्रयास करें। जिससे आपके परिवार का माहौल अच्छा बना रहे। उनका मानना है कि सफलता पाने के लिए जुनून का होना आवश्यक है। सफलता के लिए हमेशा सकारात्मक रवैया अपनाना चाहिए और मेहनत में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहिए। आभार प्रदर्शन प्रो. हिरेंद्र बहादुर ठाकुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. एचएस अलरेजा, प्रो. संजय सप्तऋषि, डॉ. केशव आडिल, डॉ. अजय शर्मा, हेमलता साहू, प्रतीक जैन, बिंदु डडसेना सहित एमए एमएससी के छात्र-छात्रएं उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट