राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जनवरी। बालोद जिले के ग्राम करहीभदर में छत्तीसगढ़ हॉकी के मार्गदर्शन में जिला हॉकी संघ बालोद द्वारा 16 से 19 जनवरी तक आयोजित राज्य स्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता में राजनांदगांव की खेलो इंडिया सेंटर टीम ने विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
राजनंादगांव की टीम में 3 खिलाड़ी चांदनी नेताम, जान्हवी मेश्राम और एकता राजपूत शामिल थी। यह खिलाड़ी खेलो इंडिया के कोच शकील अहमद के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता में उतरी। लीग-कम-नॉकआउट प्रारूप में आयोजित इस प्रतियोगिता में टीम ने पहले लीग मैच में दुर्ग से हार का सामना किया, लेकिन दूसरे मैच में बेमेतरा को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल मैच में राजनांदगांव ने महिला स्पोर्टस अकादमी रायपुर को पेनाल्टी शूटआउट में हराया। गोलकीपर नौरीन हयात अंसारी ने विपक्षी टीम के 5 में से चार शूट आउट को रोककर अपने प्रदर्शन के बदौलत टीम को फाइनल में जगह दिलाई। फाइनल में राजनांदगांव ने दुर्ग को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि खेल मंत्री टंकाराम वर्मा ने खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया। छत्तीसगढ़ हॉकी अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने राजनांदगांव में हॉकी के आवासीय अकादमी की घोषणा पर खेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। साथ ही अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम के टर्फ को बदलने और फ्लड लाइट्स की सुविधा को जल्द लागू करने का अनुरोध किया।