राजनांदगांव

नुक्कड़ नाटक से कर रहे जागरूक
19-Jan-2025 4:01 PM
नुक्कड़ नाटक से कर रहे जागरूक

विद्यार्थियों को पढ़ाया यातायात का पाठ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जनवरी।
यातायात पुलिस ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है। वहीं कमलादेवी राठी महाविद्यालय में यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार 17 जनवरी को राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात टीम एवं प्र.आर. मनीष सिंह की उपस्थिति में युवोदय स्वयंसेवियों द्वारा शहर के चौक-चौराहों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दुपहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न चलने, मोबाईल से बात नही ंकरने एवं वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने जागरूक करने का प्रयास किया गया। उक्त नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम में युवोदय राजनांदगांव के विनोद कुमार टेम्बुकर, युगलकिशोर साहू, विभा साहू, कुसुम साहू एवं अन्य स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

यातायात जागरूकता अभियान के तहत कमलादेवी राठी महाविद्यालय राजनांदगावं में लगभग 100 शिक्षक एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में यातायात पुलिस सउनि कमल किशोर श्रीवास्तव, आरक्षक ओमप्रकाश सिन्हा एवं संदीप कुर्रे द्वारा यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार के साथ यातायात नियमों के बारे में बताया गया।

साथ ही सडक़ दुर्घटनाओं में होने वाली दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए सडक़ सुरक्षा संबंधी सावधानियों के संबंध में यातायात का पाठ पढ़ाया एवं यातायात नियमों का पालन करने अपील की गई।


अन्य पोस्ट