राजनांदगांव

जब्त संपत्ति किया नष्ट
19-Jan-2025 4:00 PM
जब्त संपत्ति  किया नष्ट

राजनांदगांव, 19 जनवरी। छुरिया थाना में बीते 10 साल से पंजीबद्ध विभिन्न मर्ग प्रकरण एवं जब्तशुदा बिसरा / संपत्ति को नष्टीकरण किया गया। 
मिली जानकारी के अनुसार थाना छुरिया में वर्ष 2014 से 2024 तक पंजीबद्ध विभिन्न मर्ग प्रकरण, जिन्हें  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगांव से नस्तीबद्ध कराया जा चुका हैं एवं  जब्त शुदा बिसरा/ संपति नष्टीकरण की अनुमति प्राप्त हो चुकी है। ऐसे 89 मर्ग प्रकरणों के जब्त शुदा बिसरा/संपति को 19 जनवरी को एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट छुरिया विजय कोठारी की उपस्थिति में थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक संतोष कुमार भुआर्य एवं अन्य थाना स्टाफ द्वारा पुराना मंडी परिसर छुरिया में नष्टीकरण किया गया।
 


अन्य पोस्ट