राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जनवरी। नगर निगम सीमा क्षेत्र में निजी भवन के दीवार, छत पर लगे होर्डिग्स बोर्ड, विद्युत पोलो में लगे छोटे बेनर-पोस्टर, फ्लाई ओवर के पिल्हर में विज्ञापन बिना अनुमति के लगाया गया है, जिसे नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा के निर्देश पर निगम की टीम हटाने की कार्रवाई कर रही है। इसी कडी में शुक्रवार को अग्रवाल ट्रांसपोर्ट से महामाया चौक तक विद्युत पोलो एवं अन्य जगह में लगे 100 से अधिक पोस्टर व छोटे विज्ञापन बोर्ड निगम टीम ने हटाया। पूर्व के दिनों मे 200 से अधिक विज्ञापन बोर्ड हटाने की कार्रवाई की गई थी।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बताया कि पूर्व में संबंधितों को नोटिस के माध्यम से सूचित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए थे, किन्तु कतिपय लोगों द्वारा अवैध होर्डिग्स व बोर्ड नहीं हटाया गया, जिसे आज निगम की टीम ने कार्रवाई करते जीई रोड अग्रवाल ट्रांसपोर्ट से लखोली नाका, गंज चौक, नंदई चौक से बसंतपुर महामाया चौक तक 100 से अधिक अवैध बोर्ड हटाया।