राजनांदगांव

यातायात प्रभारी और गुड सेमेरिटन सीएम के हाथों सम्मानित
18-Jan-2025 3:36 PM
यातायात प्रभारी और गुड सेमेरिटन सीएम के हाथों सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 18 जनवरी। अंतरविभागीय लीड एजेंसी रोड सेफ्टी कार्यक्रम छत्तीसगढ़ रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के यातायात जनजागरूकता एवं सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा पर उत्कृष्ट कार्य करने पर यातायात प्रभारी एवं गुड सेमेरिटन जो नेक व्यक्ति दुर्घटना में पीडि़त व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाया, नेक कार्य और पीडि़त की जान बचाने के सराहनीय योगदान के लिए सम्मान किया गया। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के यातायात प्रभारी शेषनारायण देवांगन, 5 गुड सेमेरिटन सचिन दीक्षित, फत्तूराम, धीरपाल, देवनाथ, सुकेंद्र कुमार देवांगन को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा सम्मानित किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 1 से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा यातायात जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें घोर नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल/कॉलेज एवं साप्ताहिक बाजारों में यातायात प्रभारी शेषनारायण देवांगन एवं टीम प्रधान आरक्षक सुनील लहरे, नेतराम कवंर, शिशुपाल मलगाम, दुष्यंत भुआर्य, आरक्षक सूर्यकांत पुरवाई, मनोज उसारे, रंजीत पांडेय द्वारा लगातार सडक़ सुरक्षा नियमों के प्रचार-प्रसार रैली, विभिन्न प्रतियोगिताएं का आयोजन कर जन-जन तक सडक़ सुरक्षा के नियमों को ग्रामीणों तक पहुंचाने लगातार आयोजन और लोगों को प्रशिक्षित करने का प्रयास में सराहनीय योगदान के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा उत्कृष्ट कार्यों एवं दुर्घटनाओं में पीडि़तों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन से सचिन दीक्षित, फत्तेराम, सुकेंद्र देवांगन, धिरपाल, देवनाथ चंद्रवंशी को दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाकर जान बचाने में सराहनीय योगदान के लिए मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट