राजनांदगांव

मोबाइल व दोपहिया वाहन जब्त
राजनांदगांव, 18 जनवरी। मोबाइल छीनकर भागने वाले एक आरोपी व 2 नाबालिग को बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने प्रकरण में झपटमारी किए मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन को जब्त कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार घुमका क्षेत्र के खपरीचमार निवासी रघुनंदन लाल साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13 जनरी को शाम लगभग 4 बजे नंदई चौक के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के पास अपने मोबाइल से बात कर रहा था, तभी लाल-काला रंग के दोपहिया वाहन में 3 लडक़े सवार होकर आए और इसके हाथ में रखे मोबाइल को झपटमारी कर भाग गए। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 26/25 धारा 304, 3(5) भारतीय न्याय संहिता पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की सरगर्मी से पतातलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी रोशन उर्फ मोनू साहू 21 साल निवासी लखोली को नंदई स्थित पेट्राल पंप के पास एक व्यक्ति से अपने 2 नाबालिग साथियों के साथ मिलकर मोबाइल झपटमारी करना कबूल किया तथा आरोपी रोशन उर्फ मोनू साहू से झपटमारी किए गए मोबाइल तथा नाबालिग से घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन को जब्त किया गया।