राजनांदगांव

गांजा खरीदने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार
18-Jan-2025 3:13 PM
गांजा खरीदने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 18 जनवरी। एनडीपीएस एक्ट का फरार आरोपी को पुलिस ने जबलपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।

मिली जानकारी के अनुसार घुमका थाना द्वारा धारा 20(बी), (।।)(सी) 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत पूर्व मे मोहंदी चौक में 24 अक्टूबर 2024 को डीआई पिकअप वाहन में 65 किलोग्राम गांजा अवैध परिवहन करते 2 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर  सोर्स टू एन्ड कार्रवाई करते संलिप्त अन्य 3 आरोपियों को ओडिशा, भिलाई और  जबलपुर से गिरफ्तार किया गया था। गांजा आर्डर कर खरीदने वाले आरोपी बबलू महाराज निवासी जबलपुर जो कि कार्रवाई के बाद फरार हो गया था। पुलिस थाना घुमका एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम फरार आरोपी की पतासाजी के लिए जबलपुर रवाना हुई थी, जहां आरोपी के घर ग्राम देवनगर जिला जबलपुर मप्र आरोपी मुकेश कुमार उर्फ बबलू महाराज निवासी जबलपुर को हिरासत में थाना घुमका लाकर पूछताछ कर 16 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट