राजनांदगांव

खैरागढ़ में जिला सहकारी बैंक की घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जनवरी। जिला सहकारी बैंक में किसान से लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त दोपहिया वाहन को भी जब्त कर लिया। बताया गया कि आरोपी पुलिस से बचने घटना के बाद हुलिया बदल भागने की फिराक में थे। पुलिस द्वारा आरोपियों का जुलूस भी निकाला गया।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ जिले के ग्राम चिचका निवासी महेश राव ने 16 जनवरी को गातापार थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 16 जनवरी को दोपहर 2 बजे जिला सहकारी बैंक में अपनी पत्नी के साथ जिला सहकारी बैंक खैरागढ़ से पत्नी के खाते से रुपए निकालकर बैंक से बाहर आ रहे थे। उसी समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक के दाहिने जेब में रखे 50 हजार रुपए को आवेदक के हाथ को मरोडक़र लूट लिया। वहां उपस्थित लोगों के पीछा करने पर लूट के रुपए को छोडक़र आरोपी अपने मोटर साइकिल से भाग गया। रिपोर्ट पर खैरागढ़ थाना में अपराध सदर अपराध 24/2025 धारा 309(6) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में खैरागढ़ एसपी त्रिलाक बंसल द्वारा आरोपियों के धरपकड़ के लिए एएसपी नीतेश कुमार गौतम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले एवं थाना प्रभारी खैरागढ़ अनिल शर्मा के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपियों का लगातार सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी मदद से लुटेरों का पीछा किया गया। लगातार प्रयास से आरोपियों को गंडई की ओर जाते देखने की सूचना मिली। जानकारी के आधार पर चंद घंटों के भीतर पुलिस की मुस्तैदी से आरोपियों को अपराध में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ हिरासत में लिया गया। आरोपियों को पता था कि उन्हें घटनाकारित करते कुछ लोगों ने देखा है और मोबाइल से फोटो-वीडिय़ो बनाए हैं। शातिर आरोपी अपनी पहचान छिपाने बाल कटाकर हुलिया बदल कर भागने की फिराक में थे, जिन्हें पुलिस की मुस्तैदी से चंद घंटों में पकड़ा गया। आरोपी गोलू (32) और राजा (22) गंडई को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।