राजनांदगांव

लाखों की ठगी, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार
18-Jan-2025 2:31 PM
लाखों की ठगी, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

 एयर कंडीशनर सप्लाई के नाम पर की थी ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 18 जनवरी। एयर कंडीशनर की सप्लाई के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की कार्रवाई की। आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार पुराना बस स्टैंड कसाईपारा निवासी मोहम्मद रहबद (43) ने आरोपी मोहम्मद सरफराज अहमद उर्फ बंटी गर्ग निवासी सुभाष नगर दुर्ग जिला दुर्ग के खिलाफ अपने आपको एयर कंडीशनर कंपनी का कर्मचारी बताकर एयर कंडीशनर की सप्लाई करने के नाम पर 21 अक्टूबर 2022 से 1 मई 2023 के मध्य प्रार्थी से 45 लाख 20 हजार रुपए लेकर एयर कंडीशनर की सप्लाई नहीं नहीं कर ठगी करने के संबंध में एसपी कार्यालय में आवेदन दिया था। जिसकी जांच पर आरोपी के खिलाफ अप.क्र. 388/2023 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। कायमी की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी के लिए टीम गठित कर आरोपी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर पतासाजी किया गया। आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। सायबर तकनीकी की सहायता से मुखबीर की सूचना पर टीम गुजरात भेजकर आरोपी मोहम्मद सरफराज अहमद उर्फ बंटी गर्ग 64 वर्ष निवासी नई मस्जिद के पास सुभाष नगर दुर्ग स्थाई पता थानपकना प्लाजा सिनेमा हाल के पास रांची झारखंड को घेराबंदी कर पकड़ा गया। राजनांदगांव लाकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया गया। प्रकरण में धारा 467, 468, 471 भादवि समाहित कर आरोपी के खिलाफ  पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से  17 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट