राजनांदगांव

मारपीट व प्रताडऩा से तंग महिला ने खुद को लगाई आग, मौत
18-Jan-2025 1:49 PM
मारपीट व प्रताडऩा से तंग महिला ने खुद को लगाई आग, मौत

पति गिरफ्तार, भेजा गया जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 18 जनवरी। दहेज नहीं लाने के नाम पर मारपीट और दूसरी लडक़ी लाने के नाम पर मानसिक प्रताडऩा के चलते नवविवाहिता ने खुद को आग के हवाले कर लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार छुरिया क्षेत्र के बैरागीभेड़ी निवासी मृतिका नवविवाहिता उर्मिलाबाई साहू बीते 13 मई 2024 को अपने घर-बाड़ी में जली हुई स्थिति में पाए जाने से इलाज के लिए एनबी केयर अस्पताल राजनांदगांव में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान मौत हो जाने से छुरिया थाना में मर्ग क्रमांक 27/2024 धारा 174 जाफौ पंजीबद्ध कर जांच कार्रवाई में लिया गया। जांच के दौरान गवाहों का कथन लेखबद्ध किया गया। संपूर्ण जांच में मृतिका की मृत्यु उसके पति डोमेश साहू द्वारा दहेज नहीं लाने की बात पर मारपीट करने एवं दूसरी लडक़ी लाने के कारण मानसिक रूप से प्रताडि़त होकर स्वयं पर आग लगाने से जलने से होना पाया गया। थाना छुरिया में अपराध क्रमांक कायम कर विवेचना की जा रही है। विवेचना के दौरान त्वरित कार्रवाई करते डोमेश साहू से घटना के सबंध में कर अपराध धारा कारित करना स्वीकार करने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।


अन्य पोस्ट