राजनांदगांव

बीड़ी मांगने पर विवाद, डंडा मारकर की हत्या आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
18-Jan-2025 1:48 PM
बीड़ी मांगने पर विवाद, डंडा मारकर की हत्या  आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 18 जनवरी। बीड़ी मांगने के विवाद पर आरोपी ने एक युवक की डंडा से मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते आरोपी को पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार रामनगर निवासी विक्की उर्फ अभिषेक साहू ने चिखली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15 जनवरी की शाम 6-7 बजे दुर्ग से अपनी मोटर साइकिल में दुर्ग सिंधी कालोनी निवासी मानिक देवांगन के साथ राजनांदगांव घूमने आया था। राजनांदगांव में दोनों इधर-घूमने के बाद शंकरपुर स्कूल चौक के पास रात्रि करीबन 9 बजे मास उर्फ दिनेश डेकाटे मिला। तीनों भगवानदास साहू के घर गए। मानिक देवांगन ज्यादा नशे में होने के कारण उसे सोने के लिए छोडक़र प्रार्थी और मास उर्फ दिनेश डेकाटे के साथ होटल बिरयानी खाने चला गया।

 बिरयानी खाकर वापस आकर दिनेश डेकाटे द्वारा प्रार्थी के घर छोडक़र चला गया और बाद में पता चला कि मानिक देवांगन की मृत्यु हो गई है। मानिक देवांगन को मास उर्फ दिनेश डेकाटे द्वारा रात्रि में पुन: भगवान दास के घर जाकर वाद-विवाद कर हत्या किया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। चौकी चिखली पुलिस की टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी के लिए तत्काल शंकरपुर रवाना किया गया। पतासाजी कर आरोपी को रामनगर में छिपे होने की सूचना मिलने पर तत्काल दबिश देकर आरोपी मास उर्फ दिनेश डेकाटे (20) को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

कड़ाई से पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया, जो आरोपी द्वारा रात्रि में बीड़ी मांगने की बात पर गाली-गलौज देने की बात पर दोनों का आपस में वाद-विवाद हो गया। जिससे मानिक देवांगन को बांस के डंडे मारकर हत्या करना स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त बांस के डंडा को जब्त कराया।

आरोपी को विधिवत 16 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।-------


अन्य पोस्ट