राजनांदगांव

नंदई निवासियों ने जिलाध्यक्ष को धान से तौला
17-Jan-2025 2:29 PM
नंदई निवासियों ने जिलाध्यक्ष को धान से तौला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 जनवरी। नंदई चौक पर बीते दिनों बस्ती वालों ने कोमल सिंह राजपूत के भाजपा जिलाध्यक्ष बनने की खुशी में उन्हें धान से तौला और पटाखे फोडकर मिठाईयां बांटी।

 भाजपा मीडिया सेल के अनुसार इस अवसर पर रामस्नेही हरिहारनो, विजय हरिहारनो, विजय राय, हरीश साहू, मंडल अध्यक्ष गोलू गुप्ता, रवि सिन्हा, नमिताभ जैन, चिंटू सोनकर, आत्माराम साहू, सुरेंद्र सोनकर, अरुण साहू, मनोज यादव, थाल सोनकर, मोनू शाह, अंकालू ठाकुर,जसराज राठौर, दीपेश सोनकर, राकेश यादव, खुमेरी साहू, राजेंद्र जैन, राजा मखीजा, भागचंद गीडिया, गीतेश गुप्ता एवं प्रमोद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में नंदई निवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट