राजनांदगांव

पहले दिन 94 लर्निंग लाईसेंस जारी
17-Jan-2025 2:28 PM
पहले दिन 94 लर्निंग लाईसेंस जारी

 स्कूलों में जागरूकता पाठशाला व कॉलेज में प्रदर्शनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 जनवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के पहले दिन परिवहन एवं यातायात पुलिस ने लर्निंग लाईसेंस शिविर के पहले दिन 94 लोगों को लर्निंग लाईसेंस जारी किया। वहीं यातायात विभाग ने अजीज पब्लिक स्कूल एवं एकलव्य स्कूल पेंड्री में यातायात जागरूकता पाठशाला तथा दिग्विजय कॉलेज में यातायात जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया।

मिली जानकारी के अनुसार 15 जनवरी को राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह में एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में परिवहन एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से लर्निंग लाईसेंस बनाने शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के पहले दिन 94 वाहन चालकों को लर्निंग लाईसेंस का प्रमाण पत्र जारी किया गया। साथ ही सभी को 01 माह बाद एवं 6 माह के भीतर परिवहन विभाग राजनांदगांव जाकर लर्निंग लाईसेंस को अनिवार्य रूप से वैद्य स्थायी लाईसेंस कराने बताया गया। शिविर का आयोजन 16 एवं 17 जनवरी को भी यातायात शाखा परिसर में किया जा रहा है। यातायात जागरूकता अभियान के तहत इंदामरा अजीज पब्लिक स्कूल एवं एकलव्य स्कूल पेंड्री में सउनि कमल किशोर श्रीवास्तव, आरक्षक ओमप्रकाश सिन्हा एवं संदीप कुर्रे द्वारा यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार के साथ-साथ यातायात नियमों के बारे में बताया गया। साथ ही सडक़ दुर्घटनाओं में होने वाली दुष्परिणामों के बारे में बताते सडक़ सुरक्षा संबंधी सावधानियों के संबंध में यातायात का पाठ पढ़ाया। इधर दिग्विजय कॉलेज राजनांदगांव में यातायात उपकरणों का स्टॉल लगाकर एवं यातायात जागरूकता संबंधी पाम्पलेट वितरण कर सउनि येनलाल चंद्राकर, आरक्षक सुकेदव साहू एवं सोमेश सिंह द्वारा यातायात नियमों की जानकारी दी गई।


अन्य पोस्ट