राजनांदगांव

मेयर टिकट के लिए कांग्रेस से डाकलिया ने दिया आवेदन
17-Jan-2025 2:18 PM
मेयर टिकट के लिए कांग्रेस से डाकलिया ने दिया आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 जनवरी। पूर्व महापौर नरेश डाकलिया ने प्रस्तावित नगरीय निकाय चुनाव में महापौर पद के लिए पर्यवेक्षक के समक्ष अपना आवेदन जमा कर दिया है। डाकलिया ने दावा कर खुद को बेहतर प्रत्याशी बताया है।

पर्यवेक्षक शैलेष नीतिन त्रिवेदी ने दावेदारों से वन-टू-वन मुलाकात की है। कांग्रेस से कई नेता टिकट के लिए जोर लगा रहे हैं। आज-कल में आचार संहिता प्रभावी रूप से लागू हो सकती है। इसी के साथ सियासी सरगर्मी भी तेज होगी।

  राजनांदगांव महापौर पद इस बार अनारक्षित है। ऐसे में कांग्रेस और भाजपा में टिकट को लेकर मारामारी की स्थिति बन रही है। महापौर के लिए डाकलिया ने अपने पिछले कार्यकाल को भी एक आधार बताया है।

ज्ञात हो कि  महापौर रहते डाकलिया ने रणनीतिक तौर पर निगम की सियासत को निर्विवाद रूप से संचालित किया था। उस दौरान वेतन संबंधी समस्याओं से निगम कोसो दूर रहा। वहीं विकास कार्यों को भी उन्होंने अपने तरीके से पूर्ण कराया। श्री डाकलिया ने महापौर का पद ऐसे वक्त में सम्हाला था, जब राज्य में रमन सरकार का शासन था। राजनीतिक सामंजस्य बिठाकर डाकलिया ने बेहतर कार्य से शहर विकास को गति दी थी।

इस बीच कई और दावेदार सामने आ रहे हैं। शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, सूर्यकांत जैन, निखिल द्विवेदी, सुदेश देशमुख, हफीज खान, जितेन्द्र मुदलियार समेत अन्य वरिष्ठ नेता भी महापौर पद के लिए दावेदार माने जा रहे हैं।


अन्य पोस्ट